ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: सुवेंदु अधिकारी पर राहत सामग्री चुराने के आरोप में केस दर्ज

सुवेंदु अधिकारी के अलावा उनके भाई पर भी पूर्व मेदिनीपुर जिले में केस दर्ज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और उनके भाई पर राहत सामग्री चुराने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. मामला पूर्व मेदिनीपुर जिले के एक म्युनिसिपेलिटी दफ्तर से लाखों की राहत सामग्री की कथित चोरी का है. अधिकारी इसी जिले की नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांठी म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के सदस्य रतनदीप मन्ना की शिकायत पर कांठी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. शिकायत 1 जून को दर्ज कराई गई थी.  

शिकायत में लिखा गया है, "29 मई 2021 को दोपहर 12:30 बजे सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई और कांठी म्युनिसिपेलिटी के पूर्व प्रमुख सौमेंदु अधिकारी के निर्देश पर म्युनिसिपेलिटी दफ्तर के गोदाम का ताला जबरन और अवैध तरीके से खोलकर लाखों रुपये की सरकारी त्रिपाल ले जाई गई."

सुरक्षा बलों की मदद से चोरी का आरोप

बीजेपी लगातार तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर राहत सामग्री चुराने का आरोप लगाती रही है. अब बीजेपी के विधायक पर इसी आरोप में केस दर्ज हुआ है.

NDTV की रिपोर्ट कहती है कि शिकायत में कहा गया बीजेपी नेताओं ने अपनी सुरक्षा में लगे केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद से कथित चोरी को अंजाम दिया.  

ये मामला उसी दिन दर्ज हुआ, जब सुवेंदु अधिकारी के करीबी को कोलकाता पुलिस ने एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया. अधिकारी के करीबी राखल बेरा पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से इरिगेशन और वाटरवेज मंत्रालय में नौकरी दिलाने की ऐवज में पैसे लिए थे. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने बेरा को 2 लाख रुपये दिए थे लेकिन नौकरी नहीं मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×