ADVERTISEMENTREMOVE AD

प. बंगाल:सुवेंदु अधिकारी को मनाने में कामयाब रही TMC,इनसाइड स्टोरी

सुवेंदु अधिकारी के साथ TMC के वरिष्ठ नेताओं ने की बैठक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले जो घटना तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर बीजेपी की संभावित बड़ी जीत की तरह देखी जा रही थी, वो घटी ही नहीं. सुवेंदु अधिकारी के साथ चली दो घंटे की बैठक के बाद TMC के कद्दावर नेता सौगता रॉय ने कहा, "सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है." इस बैठक में पार्टी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी और सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉय ने क्विंट को बताया कि नॉर्थ कोलकाता में हुई बैठक 'सफल' रही, जहां उन्होंने 'बातचीत की और सुवेंदु के साथ सभी मुद्दों को सुलझाया.'

TMC के बैनर के बाहर स्वतंत्र रूप से रैलियां कर रहे अधिकारी ने 27 नवंबर को पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्ट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद लग रहा था कि वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. 

अधिकारी ने नंदीग्राम की एक रैली में अभिषेक बनर्जी पर तंज भी कसा था. उन्होंने कहा था:

“मैं यहां पैराशूट या एलीवेटर से नहीं पहुंचा हूं. मैं यहां एक-एक सीढ़ी चढ़कर आया हूं.”
सुवेंदु अधिकारी, TMC विधायक  

रॉय ने क्विंट से कहा कि बनर्जी और किशोर के साथ अधिकारी के मतभेदों पर भी 'बैठक में बातचीत हुई और इन सभी मुद्दों का हल हो गया है.'

0

सुवेंदु अधिकारी महत्वपूर्ण क्यों हैं?

अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के उन नेताओं में से एक हैं, जिनकी जमीनी स्तर पर पकड़ खासी मजबूत है. अधिकारी ने 2007 के गैर-जमीन अधिग्रहण प्रदर्शनों (जिनकी वजह से 2011 में लेफ्ट की सरकार गिरी थी), CPI(M) के गढ़ जगमहल इलाके पर कब्जे, और मालदा और मुर्शिदाबाद में TMC की मौजूदगी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

अभिषेक से दिक्कत और प्रशांत किशोर की एंट्री

जुलाई 2019 में अभिषेक बनर्जी ने सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी कंसल्टेंसी फर्म I-PAC को TMC के 2021 कैंपेन चलाने के लिए राजी करने में अहम भूमिका में रहे थे.

नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा, "पार्टी अब तीन लोग चलाते हैं- ममता, अभिषेक और PK. इन तीनों में से PK और अभिषेक एक टीम हैं."

किशोर की ‘क्लीन-अप’ ड्राइव के मायने थे कि पार्टी में विरोधियों को दरकिनार किया जाए. ये वो लोग थे जो पार्टी में ज्यादा ताकत और ओहदे की तलाश में थे, जैसे कि सुवेंदु. पार्टी के अंदर से संगठनात्मक ताकत भी फिसल रही थी. 

हालांकि, सुवेंदु अधिकारी से बातचीत के लिए सौगत रॉय जैसे बड़े नेता को जिम्मेदारी दिया जाना ये दिखाता है कि TMC इस मुद्दे को बड़ा नहीं होने देना चाहती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC की दबाव की रणनीति

इस्तीफे से पहले अधिकारी ने नंदीग्राम और रामनगर में दो रैलियां की थीं. नंदीग्राम की रैली में जहां अधिकारी ने अभिषेक पर तंज कसा था, तो वहीं रामनगर में उनकी टोन कुछ नरम पड़ गई थी. इन दो रैलियों के बीच प्रशांत किशोर मिदनापुर में सुवेंदु अधिकारी के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन किशोर उनके पिता शिशिर अधिकारी से ही मिल पाए. शिशिर TMC के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं.

नंदीग्राम की रैली के बाद पार्टी ने अधिकारी और उनके विद्रोही समर्थकों पर लगाम कसी. राज्य सरकार ने अधिकारी के तीन करीबी अबु ताहिर, मेघनाद पाल और महशराफ हुसैन का सुरक्षा कवर वापस ले लिया था.  

सूत्रों का कहना था कि ये एक तरह का मैसेज था कि कोई भी विद्रोही नेता के समर्थन में न जाए. वहीं, राज्य सरकार ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी क्या स्थिति है?

पार्टी के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि TMC अधिकारी को रोकने में कामयाब हो गई है. हालांकि, पार्टी में जारी विवाद अभी भी मौजूद हैं और अधिकारी की पार्टी में उसी पोजीशन और ताकत के साथ वापसी शायद न हो.

लोकल मीडिया ने ये भी रिपोर्ट किया है कि अधिकारी ने मीटिंग के बाद रॉय को एक WhatsApp मेसेज भेज कर अपनी 'असहजता' जाहिर की. मेसेज में लिखा था:

“मेरे मुद्दों का हल नहीं हुआ है और इसकी परवाह किए बिना निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं. मुझे 6 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, जिसमें मैं मुद्दों पर अपने विचार रखता. लेकिन आपने उससे पहले ही प्रेस को जानकारी दे दी. हमारे लिए साथ काम करना मुश्किल हो जाएगा. कृपया मुझे माफ करिए.” 

रॉय ने दो घंटे चली बैठक और प्लान ऑफ एक्शन पर और जानकारी देने से इनकार कर दिया है. अब सभी नजरें सुवेंदु अधिकारी पर हैं, जो अभी चुप हैं लेकिन जल्दी ही मीडिया से बात करने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×