ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग से TMC: ‘नंदीग्राम में सुवेंदु ने अपराधियों को शरण दी’

TMC ने कहा, “स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओब्रायन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को 22 मार्च को एक खत लिखा. ओब्रायन ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर नंदीग्राम में 'अपराधियों को शरण' देने का आरोप लगाया. TMC नेता ने ये खत पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले लिखा है.

ओब्रायन ने चार जगहों का जिक्र करते हुए लिखा, "हमें पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी के नंदीग्राम से उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी अपराधियों को शरण दे रहे हैं, जो नंदीग्राम के निवासी नहीं हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओब्रायन ने अपने खत में जिन जगहों का जिक्र किया है, वो हैं- कालीपद शी नाम के एक व्यक्ति का घर, हरिपुर में मेघनाथ पाल नाम के व्यक्ति का घर, पबित्र कर नाम के व्यक्ति का घर और एक और शख्स का घर."

TMC नेता ने कहा, "स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है." ओब्रायन ने चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि 'पुलिस को जल्दी से जल्दी सुवेंदु अधिकारी की शरण में मौजूद गैर-सामाजिक तत्वों को पकड़ना चाहिए."

नंदीग्राम का रण

नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी का सामना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होने जा रहा है. अधिकारी पिछले साल तक TMC के नेता थे लेकिन फिर दिसंबर में उन्होंने अमित शाह की रैली में बीजेपी का दामन थाम लिया.

सुवेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. सुवेंदु के अलावा कई और TMC नेता भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी ममता के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.  

बंगाल में चुनाव आठ चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×