केरल के कोझिकोड में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. दुबई से कोझिकोड आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसलकर दूर चला गया. इस घटना में विमान का एक हिस्सा टूट गया. एयरक्राफ्ट में करीब 190 यात्री सवार थे. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है और 123 लोग घायल हैं. मरने वालों में विमान के कप्तान दीपक वसंत साठे भी थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर बताती है कि साठे के को-पायलट अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. विमान रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा, जिसकी वजह से उसके दो टुकड़े हो गए.
कौन थे दीपक वसंत साठे?
हादसे में मारे जाने वाले कप्तान दीपक वसंत साठे एयर फोर्स में रह चुके थे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, वो नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के 58वें कोर्स के पास-आउट थे.
द न्यूज मिनट की खबर बताती है कि साठे 1981 में एयर फोर्स में कमीशन हुए थे और उन्होंने 22 साल फोर्स में बिताए. दीपक साठे ने साल 2003 में रिटायरमेंट लिया. तब वो विंग कमांडर थे. सूत्रों के मुताबिक, वो एक डेकोरेटेड वायु सेना अफसर थे और 127 पायलट कोर्सेज में वो स्वोर्ड ऑफ हॉनर से सम्मानित हुए थे.
इसके बाद साठे कमर्शियल एयरक्राफ्ट फ्लाइंग में चले गए थे. दीपक साठे वायुसेना में टेस्ट पायलट थे. वो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के भी टेस्ट पायलट रह चुके थे. उन्हें बोइंग 737 एयरक्राफ्ट उड़ाने का काफी अनुभव था. एयर इंडिया एक्सप्रेस में आने से पहले वो एयर इंडिया के लिए एयरबस 310 एयरक्राफ्ट उड़ाते थे.
पीएम मोदी ने की केरल के सीएम से बात
कोझिकोड में हुई इस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से बात की. सीएम विजयन ने पीएम मोदी को बताया कि घटनास्थल पर जिला प्रशासन पहुंच चुका है. मल्लापुरम और काझिकोड के डीएम मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद हैं.
काझिकोड के डीएम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिनके परिजन इस विमान में सवार थे वो 0495 - 2376901 पर फोन कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)