ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या GST पास होने से पहले फिर निकलेगा अगस्ता का जिन्न!

जीएसटी बिल पेश होने से ठीक पहले सीबीआई का अगस्ता इन्वेस्टिगेशन पर नई जानकारी देना महज इत्तेफाक भी हो सकता है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार संसद के मॉनसून सत्र में ही जीएसटी पास कराने के पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन क्या इसे महज इत्तेफाक समझा जाए कि अगले हफ्ते जीएसटी बिल राज्यसभा में टेबल होने से पहले अचानक सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में नई जानकारियों का पुलिंदा खोल दिया है.

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अहमद पटेल जैसे शीर्ष कांग्रेस नेताओं का नाम शामिल है.

सीबीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सीबीआई इस मामले में धन के लेनदेन पर फोकस करते हुए 8 देशों में पहुंचे 50 मिलियन यूरो की राशि की जांच कर रही है.

इसके साथ ही जुलाई में इटली पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस अथॉरिटीज से इस मामले में अहम जानकारी प्राप्त हुई है.

फिलहाल, सीबीआई ट्यूनीशिया, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, यूके और स्विट्जरलैंड से इस मामले में कानूनी मदद मिलने का इंतजार कर रही है.

मोदी सरकार ने जीएसटी पास कराने के लिए कांग्रेस से लेकर राज्यों के वित्तमंत्रियों से मुलाकात की है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को राज्य वित्तमंत्रियों से मुलाकात करके कांग्रेस पर दवाब बनाने को कहा था. लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व सीएम बीएस हुड्डा का नाम आने के बाद से कांग्रेस के तेवर नकारात्मक हैं. ऐसे में अगर अगस्ता वेस्टलैंड का जिन्न बाहर आता है तो कांग्रेस जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी से और दूर चली जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×