ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बुक फेयर 21: वर्चुअल होगा मेला, जानिए कैसे मिलेंगी किताबें

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को बुक फेयर का उद्घाटन किया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी ने लगभग सभी कार्यक्रमों को डिजिटल बना दिया है. इसी के चलते, इस बार दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन भी वर्चुअल ही हो रहा है. नई दिल्ली में नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) की तरफ से आयोजित होने वाला वर्ल्ड बुक फेयर 6 से 9 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. इस बार बुक फेयर की थीम 'नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020' है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को बुक फेयर का उद्घाटन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कई सालों से सलाना बुक फेयर जनवरी महीने में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होता आया था.

कैसे होगा बुक फेयर का आयोजन, जानिए.

क्या पूरी तरह से वर्चुअल होगा इवेंट?

इवेंट पूरी तरह से वर्चुअल होगा. NBT की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि बुक रिलीज से लेकर कल्चरल फंक्शन तक, सभी कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे और दर्शकों को 360 डिग्री एक्सपीरियंस मिलेगा.

0

बुक फेयर में कौन-कौन से कार्यक्रमों का आयोजन होगा?

कार्यक्रम में सेमीनार, बुक रिलीज, लिटररी इवेंट, पैनल डिस्कशन और लेखकों के बातचीत होगी.

दर्शकों के लिए बुक फेयर में क्या होगा?

वर्चुअल हॉल के जरिए ऑडियंस को बुक फेयर का मजा दिलाया जाएगा. खरीदने के लिए ऑडियंस के पास हजारों किताब के ऑप्शन होंगे, जिन्हें वो कार्ट में ऐड कर सकते हैं. इसके बाद किताबें डिलीवरी के जरिये खरीददार को भेजी जाएंगी. सुविधा के लिए पेमेंट के लिए भी कई ऑप्शन रखे गए हैं.

वर्चुअल बुक फेयर में कौन हिस्सा ले सकता है?

NBT की वेबसाइट के मुताबिक, ये संगठन बतौर सेलर फेयर में शामिल हो सकते हैं:

  • भारतीय और फॉरेन पब्लिशर्स
  • बुकसेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स
  • सरकारी संगठन

अमेरिका, यूके, चीन, फ्रांस, श्रीलंका और इटली जैसे कुल 15 देश इस बुक फेयर में शामिल हो रहे हैं.

वर्ल्ड बुक फेयर में कैसे हो सकते हैं शामिल?

बुक फेयर का मजा लोग नेशनल बुक ट्रस्ट की वेबसाइट पर ले सकते हैं. www.wbfvirtual.online वेबसाइट खास बुक फेयर के लिए बनाई गई है. इसमें बुक फेयर के कार्यक्रमों से लेकर सभी जानकारी दी गई है.

एग्जिबिशन हॉल में एंटर करने के लिए लोगों को लॉग-इन करना होगा. वेबसाइट पर ‘एंटर हॉल’ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट पर लॉग-इन का ऑप्शन आता है. नए कस्टमर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. वहीं जिनके पास लॉग-इन डीटेल हैं, वो लॉग-इन कर बुक फेयर का मजा ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें