ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका,रूस से पाक तक दुनिया के बड़े नेताओं ने वाजपेयी को याद किया

दुनियाभर से उनके निधन पर गहरा शोक जताया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. देशभर में गम का माहौल है. दुनियाभर से उनके निधन पर गहरा शोक जताया जा रहा है. अमेरिका, रूस, पाकिस्तान समेत कई देश के नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया, साथ ही क्षेत्रीय शांति बनाए रखने में उनके योगदान को याद किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति, रूस

रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने वाजपेयी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा. पुतिन ने कहा,

अटल बिहारी वाजपेयी का दुनियाभर में बड़ा सम्मान था. उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ताना और गौरवपूर्ण रणनीतिक साझेदारी में व्यक्तिगत तौर पर बड़ा योगदान दिया. हम उनके परिवार, भारत सरकार और वहां की जनता के प्रति सहानुभूति और सहयोग व्यक्त करते हैं.

माइकल पॉम्पियो, विदेश मंत्री, अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पॉम्पिओ ने कहा कि वाजपेयी ने शुरुआत में समझ लिया था कि अमेरिका-भारत साझेदारी से विश्व की आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा को बल मिलेगा. दोनों की अर्थव्यवस्थाएं उनकी दृष्टि से फायदेमंद होती रहेंगी. उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा,

अमेरिका की जनता की ओर से मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान पर भारत के लोगों के लिए हार्दिक संवेदनाएं जाहिर करता हूं

उन्होंने वाजपेयी के साल 2000 में कांग्रेस को संबोधित करते हुए दिए गए भाषण को याद किया जब उन्होंने अमेरिका-भारत संबंध को साझे प्रयासों की स्वभाविक साझेदारी करार दिया था.

के पी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री, नेपाल

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने वाजपेयी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. इसमें उन्होंने कहा,

मोदी को भेजे संदेश मे ओली ने कहा

दिवंगत वाजपेयी एक दूरदर्शी नेता थे और वो भारत की निस्वार्थ सेवा के लिए याद किए जाएंगे. उनके निधन से भारत और दुनिया ने एक विराट हस्ती और नेपाल ने एक सच्चे दोस्त और शुभेच्छु को खो दिया है.

मैत्रीपाला सिरिसेना, राष्ट्रपति, श्रीलंका

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा उन्होंने श्रीलंका में स्थायित्व में अहम भूमिका निभायी.

शेख हसीना, प्रधानमंत्री, बांग्लादेश

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि वो हमारे अजीज दोस्त और सम्मानित नेता थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान, पाकिस्तान

पाकिस्तान सरकार और नामित प्रधानमंत्री इमरान खान और पीएमएल -एन के प्रमुख शहबाज शरीफ समेत शीर्ष नेताओं ने वाजपेयी के लिए श्रद्धांजलि जाहिर की और कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंध में बदलाव लाने में योगदान दिया.

पाक विदेश मंत्रालय

पाक विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,

वाजपेयी एक प्रख्यात राजनेता थे जिन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों में बदलाव लाने में योगदान दिया. वो दक्षेस और क्षेत्रीय सहयोग और विकास के प्रमुख समर्थक थे

अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम, राष्ट्रपति, मालदीव

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम ने भी वाजपेयी के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शोक संदेश भेजा.

राष्ट्रीय क्षति के इस समय में मालदीव की जनता और सरकार की ओर से मैं भारत की जनता और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हू

प्रविंद कुमार जगनाथ, प्रधानमंत्री, मॉरीशस

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनाथ ने मोदी को पत्र भेजकर वाजपेयी के निधन पर शोक जताया. इसमें कहा कि

श्री वाजपेयी ने अपने साहसी नेतृत्व और आम आदमी के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति से भारत को दिशा प्रदान की

साथ ही सरकार ने फैसला लिया वाजपेयी के सम्मान में मॉरीशस के भवनों पर भारतीय ध्वज के साथ मॉरीशस का ध्वज भी आधा झुका रहेगा.

युवल रोटेम, महानिदेशक, इजरायल विदेश मंत्रालय

इजरायल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक युवल रोटेम ने कहा कि उन्हें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ. उन्होंने वाजपेयी और इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एरिएल शेरॉन की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी जारी की. भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री त्सेरिंग टोबगे ने ट्वीट कर वाजपेयी के निधन पर संवेदना जाहिर की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×