ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today TOP 10: पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी, जम्मू पहुंची भारत जोड़ो यात्रा

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से 'छेड़छाड़', एम्स के बाहर शराब के नशे में ड्राइवर ने घसीटा.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के टॉप पहलवानों ने आज भी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ महासंघ प्रमुख और कई कोचों द्वारा कई एथलीटों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर अपना विरोध जारी रखा और कहा कि वे तब तक विरोध करना जारी रखेंगे जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. वहीं, DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) से 'छेड़छाड़' का मामला सामने आया है. उधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू पहुंच गई है. यहां पढ़ें देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.) Wrestler's Protest: दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी  

दिल्ली के जंतर मंतर पर भारत के टॉप पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी है. आज खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों से बात हुई, जिसके बाद विनेश फोगाट ने कहा कि हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कल FIR भी दर्ज कराई जाएगी.

पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "हम लीगल तरीके से नहीं जाना चाहते हैं. आज हम रात होने तक का इंतजार कर रहे हैं. अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. हमें मजबूर किया गया तो हम कल FIR भी दर्ज कराएंगे. केस भी लड़ेंगे."

विनेश फोगाट ने कहा, हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं. हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे.

2.) सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एयर इंडिया के यात्री शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने लगाया 4 महीने का बैन

पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान पर एक सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एयर इंडिया के यात्री शंकर मिश्रा को एयरलाइन से चार महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इससे पहले इस घटना के प्रकाश में आने के बाद एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर 30 दिनों के प्रतिबंध की घोषणा की थी और कहा था कि मंत्रालय से परामर्श किए बिना ही एयरलाइन एक अनियंत्रित यात्री को केवल 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर सकती है.

एयरलाइन ने आज पेशाब मामले के संबंध में एक आंतरिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए क्योंकि मामला अब अदालत में है.

शंकर मिश्रा के पिता और वकीलों ने मामले को खारिज करते हुए कई बयान जारी किए हैं. हालांकि, कोर्ट ने अभी तक उन्हें जमानत नहीं दी है.

3.) विदेश मंत्रालय का बयान- 'बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री एक प्रोपगेंडा पीस' 

विदेश मंत्रालय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर कटाक्ष किया और कहा कि यह एक प्रोपगेंडा पीस है, जिसे एक विशेष बदनाम कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है."

बीबीसी के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री इस बात की जांच करेगी कि कैसे "भारत की मुस्लिम आबादी के प्रति उनकी सरकार के रवैये के बारे में लगातार आरोपों से नरेंद्र मोदी का प्रीमियर प्रभावित हुआ है."

भारत में इस डोकुसीरीज की स्क्रीनिंग नहीं की गई है और भारत में इसे यूट्यूब से भी ब्लॉक कर दिया गया है.

0

4.) स्वाति मालीवाल को AIIMS के बाहर नशे में धुत युवक ने घसीटा, यौन शोषण के भी आरोप 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का एम्स के बाहर सड़क पर नशे में धुत ड्राइवर ने कथित तौर पर यौन शोषण किया और आरोपी की कार की खिड़की में उनका हाथ फंस जाने के बाद 10-20 मीटर तक घसीटा. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

संगम विहार निवासी 47 वर्षीय कार चालक हरीश चंद्र को छेड़छाड़ और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें तड़के करीब 3.11 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कहा गया था कि बलेनो कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति ने एक महिला पर अनुचित इशारे किए और उसे सड़क पर 10-20 मीटर तक घसीटा.

इस घटना के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि, "कंझावला मामले जैसा कुछ उनके साथ भी हुआ होता अगर ड्राइवर ने उसे जाने नहीं दिया होता" न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मालीवाल ने कहा, 'अगर दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो हालात की कल्पना कीजिए'

आरोपी की खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें छेड़छाड़ की धारा (354) भी शामिल है. अन्य धाराओं में 323/341/509 आईपीसी और 185 मोटर वाहन अधिनियम शामिल हैं.

5.) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने आज मुंबई में अंबानी आवास पर एक समारोह में सगाई कर ली. परिवार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस मौके पर अंबानी अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मौजूद थे. रस्मों के अलावा, परिवार के सदस्यों ने नीता अंबानी के नेतृत्व में एक सरप्राइज डांस भी पेश किया.

यह समारोह गोल धना और चुनरी विधि जैसे गुजराती हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक था.

दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं और आने वाले महीनों में शादी करने वाले हैं. अनंत नीता और मुकेश अंबानी के बेटे हैं, और विभिन्न रिलायंस उद्योग परिवार का हिस्सा रहे हैं.

राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और वह शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. वह एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.) जम्मू पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा'

'भारत जोड़ो यात्रा' ने आज शाम पंजाब से जम्मू में प्रवेश किया. जम्मू में यात्रा के प्रवेश करते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर के साथ अपने परिवार के जुड़ाव को याद किया और कहा कि यह उनके लिए घर वापसी जैसा है.

राहुल गांधी का लखनपुर में जोरदार स्वागत किया गया, जो जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला उन कई नेताओं में शामिल थे, जो उनकी अगवानी करने आए थे.

जम्मू की ओर पैदल मार्च करते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपनी जड़ों की ओर लौट रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, "मेरे पूर्वज कई साल पहले कश्मीर से यूपी चले गए थे."

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अपनी यात्रा के नौ दिनों के दौरान वह लोगों के दुखों को साझा करेंगे। वह उनसे यह भी जानेंगे कि आतंकवाद और अन्य कारणों से उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पैदल मार्च के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत यातायात को अन्य मार्गों से मोड़ा गया, जबकि लखनपुर से हटली मोड़ तक जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के 8 किलोमीटर के हिस्से को ब्लॉक कर दिया गया.

7.) दिल्ली में परीक्षा के दौरान एक छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा 

दिल्ली सरकार के एक स्कूल में आज परीक्षा के दौरान एक छात्र ने शिक्षक को चाकू मार दिया. घटना दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हुई.

शिक्षक, भूदेव, एक व्यावहारिक परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए स्कूल आए थे. उन पर चाकू से कई बार हमला किया गया. उनका इलाज फिलहाल बीएलके कपूर अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने 12वीं के एक छात्र को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में दो और छात्रों के शामिल होने का संदेह है.

8.)  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के जज के लिए समलैंगिक वकील सौरभ कृपाल का फिर से समर्थन किया है

केंद्र के स्टैंड से असहमत सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में खुले तौर पर समलैंगिक व्यक्ति वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल को नियुक्त करने की अपनी 11 नवंबर, 2021 की सिफारिश को दोहराया है.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम, जिसमें न्यायमूर्ति एस के कौल और के एम जोसेफ भी शामिल हैं ने कहा कि किरपाल की न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति पांच साल से लंबित थी और इसे "शीघ्र" संसाधित किया जाना था.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा गया है, "इस पृष्ठभूमि में, कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सौरभ किरपाल की नियुक्ति के लिए 11 नवंबर, 2021 की अपनी सिफारिश को दोहराने का फैसला लिया है, जिस पर शीघ्रता से कार्रवाई करने की आवश्यकता है."

9.) यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों से मिलेंगे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आज रात 10 बजे पहलवानों से मुलाकात करेंगे. देश के प्रमुख पहलवानों ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ महासंघ प्रमुख और कई कोचों द्वारा कई एथलीटों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर अपना विरोध जारी रखा और कहा कि वे तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं

महिला पहलवान विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पसंदीदा कोच महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें परेशान करते हैं. उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला एथलीटों का यौन शोषण करने और टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी हार के बाद उन्हें 'खोटा सिक्का' कहने का भी आरोप लगाया।

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है.

10.)  ओडिशा में बस पलटने से कम से कम 25 घायल

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में आज एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है.

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना कटक-चांदबली राज्य राजमार्ग पर गांजा चौक के पास हुई क्योंकि चालक ने कथित तौर पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.

पुलिस ने कहा कि बस चंदाबली से पट्टामुंडई की ओर जा रही थी.

रजकनिका पुलिस थाने के निरीक्षक बिल्वमंगल सेठी ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का राजकनिका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें