ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yasin Malik को उम्रकैद: भिड़े शाहिद आफरीदी और अमित मिश्रा, वायरल हो रहा ट्वीट

Amit Mishra ने शाहिद आफरीदी के ट्वीट पर जवाब दिया कि सबकुछ आपके बर्थडे की तरह मिसलीडिंग नहीं हो सकता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहिद आफरीदी ने टेटर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक(Yasin Malik) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में यासीन मलिक का समर्थन किया है. आफरीदी के इस ट्वीट का भारतीय किक्रेटर अमित मिश्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, भारत जिस तरह से कश्मीर में मानवधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है. यासीन मलिक पर जो आरोप लगे हैं, वह कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे. कश्मीर के नेताओं पर हो रही अवैध ट्रेल्स को लेकर मैं यूएन से अपील करता हूं कि वह इस मामले पर संज्ञान लें.

आफरीदी के इस ट्वीट का भारतीय किक्रेटर अमित मिश्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अमित मिश्रा ने लिखा- डियर शाहिद आफरीदी! यासीन मलिक ने कोर्ट रूम में खुद को दोषी माना है. आपके बर्थडे की तरह सब कुछ मिसलीडिंग नहीं हो सकता.

कश्मीर मामले पर आफरीदी पहले भी कई बार भड़काऊ बयान और ट्वीट कर चुके हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय यूजर ने भी आफरीदी को घेरा

यासीन मलिक का समर्थन करने को लेकर कुछ भारतीय यूजर्स ने भी शाहिद आफरीदी को लताड़ लगाई. मेघा गिरीश नाम की एक यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग थे जो पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों का समर्थन करते थे, लेकिन उनका एक फेमस किक्रेटर एक दोषी आतंकवादी का समर्थन कर रहा है, जिसने भारतीय वायुसेना कर्मियों को मारने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का भी दावा किया था' यासीन मलिक को सजा मिलनी चाहिए.

एक यूजर ने अमित मिश्रा के इस जवाब की तारीफ की और लिखा की मुझे लगा कि सबसे पहले गौतम गंभीर का जवाब आएगा लेकिन आपने मेरा दिल जीत लिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वान्या सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, देश डूबने के कगार पर खड़ा है, भुखमरी आने वाली है, चीन के सहारे चल रही है अर्थव्यवस्था, आईएमएफ और दूसरे देशों से भीख मांग रहा है. लेकिन आफरीदी को अपने देश से ज्यादा आतंकी #यासीन मलिक की चिंता है

बता दें, यासीन मलिक को आज दिल्ली की एक विशेष अदालत टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×