ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हम तो गले मिलेंगे, दम है तो नैतिकता के ठेकेदार रोककर दिखाएं’

कोलकाता मेट्रो में ‘गले लगने’ पर लोग कपल पर टूट पड़े थे लोग, लोगों ने जमकर की थी दोनों की पिटाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नैतिकता के ठेकेदार अब क्या करेंगे? दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर युवाओं ने फ्री हग्स कैंपेन करके उन्हें चुनौती दी कि मेट्रो में प्रेमी जोड़े को पीटने वालों में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाएं. इन युवाओं ने कोलकाता मेट्रो में कपल के गले लगने पर मारपीट का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है.

कोलकाता मेट्रो में सरेआम भीड़ ने एक कपल को महज इस बात पर बुरी तरह पीट दिया गया कि दोनों एक दूसरे के गले मिले. कपल से मारपीट के विरोध में बुधवार को दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर युवा एक दूसरे को गले लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवाओं के #Freehug कैम्पेन को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनका मैसेज है गले लगाना अपराध नहीं है. बल्कि प्यार दिखाने का एक खूबसूरत तरीका है.

मेट्रो में कपल को बुरी तरह पीटे जाने के विरोध में इंद्ररुप भट्टाचार्य ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि ये तरीका बिलकुल गलत है. गले लगाने को सहजता के साथ लेना चाहिए.

क्या है मामला

ये घटना कोलकाता के दमदम मेट्रो स्टेशन की है. एक मेट्रो कंपार्टमेंट में कपल को एक-दूसरे के करीब देखकर लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मामला काफी बढ़ गया. दमदम मेट्रो स्टेशन आने पर लोग कपल को मेट्रो से उतारकर मारपीट करने लगे. भीड़ में अधिकतर बुजुर्ग शामिल थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ ने युवक की लात-घूसे से पिटाई की. जब युवती बीच-बचाव में आई, तो भीड़ ने उस पर भी हमला किया. युवक के साथ-साथ युवती भी घायल हो गई.

बाद में कुछ दूसरे लोगों ने कपल को भीड़ से बचाया. इस पूरी घटना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मेट्रो रेल के ऑफिस पहुंची थी.

मेट्रो ने भी इस घटना को गलत ठहराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×