जी न्यूज के एडिटर इन चीफ और प्राइम टाइम शो डीएनए के होस्ट सुधीर चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. चौधरी के खिलाफ केरल में 7 मई को नॉन बेलेबल सेक्शंस में ये मामला दर्ज किया गया है. इस एफआईआर में 11 मार्च 2020 के डीएनए शो में दिखाए गए एक कार्यक्रम का जिक्र है. जिसमें सुधीर चौधरी जिहाद चार्ज का जिक्र कर रहे हैं और उसे समझा रहे हैं.
एफआईआर में लिखा है, “11 मार्च 2020 को, टीवी चैनल जी न्यूज ने डीएनए कार्यक्रम प्रसारित किया. आरोपी ने अपना प्रोग्राम पेश किया, जिसमें मुस्लिम धर्म को का अपमान किया गया.”
इसके अलावा इस एफआईआर में कहा गया है कि 11 मार्च के इस शो का मुख्य मुद्दा जिहाद चार्ट था. उन्होंने अपने शो में दर्शकों को समझाया कि इसका मतलब क्या होता है और जिहाद के कितने प्रकार होते हैं.
सुधीर चौधरी ने अपने 11 मार्च के शो में दर्शकों को अलग-अलग जिहाद को लेकर एक कथित विश्लेषण बताया. जिसे कुछ इस तरह से पेश किया गया कि, उसकी न सिर्फ इस्तेमाल की गई भाषा के लिए बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति अपमानजनक व्यवहार के लिए भी अलोचना हुई.
सुधीर चौधरी ने खुद ही इस एफआईआर को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने पुलिस पर जमकर हमला बोलते हुए लिखा,
“मुझे असुविधाजनक तथ्यों को सामने रखने के लिए ये अवॉर्ड मिला है. मीडिया के लिए एक साफ संदेश. अगर आप दशकों पुरानी धर्मनिर्पेक्षता की रेखा से आगे नहीं बढ़ते हैं तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा.”
चौधरी ने कहा कि, "मैं कानून का सम्मान करता हूं, लेकिन ये पैंतरे मुझे नहीं रोक सकते हैं. जो है उसे सामने रखो." चौधरी ने इसे अपना पुलित्जर अवॉर्ड बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)