(आईएएनएस)। इंडोनेशिया (Indonesia) में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और जियोफिजिस एजेंसी के हवाले से बताया कि स्थानीय समय अनुसार, भूकंप जकार्ता में 9 बजकर 47 मिनट (0247 जीएमटी) पर आया, जिसका केंद्र हलमहेरा बारात जिले से उत्तर-पश्चिम में 139 किमी गरराई स्थित था।
उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके से सुनामी नहीं आई।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)