बेंगलुरू, 10 जनवरी (आईएएनएस)| वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रमुख इंफोसिस ने शुक्रवार को सूचित किया कि वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का संयुक्त शुद्ध लाभ 4,466 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 4,036 करोड़ रुपये था। बीएसई में विनियामक फाइलिंग में आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए समेकित राजस्व दो फीसदी वार्षिक रूप से बढ़कर 23,092 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 22,629 करोड़ रुपये था।
इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिग स्टैंडर्ड (आईएफआरएस) के तहत संयुक्त कुल आय सालाना रूप से तिमाही के लिए 9.6 फीसदी बढ़कर 62.7 करोड़ डॉलर हो गई, जो साल भर पहले इसी अवधि के दौरान 57.2 करोड़ रुपये था।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)