सरकार ने बेहिसाब संपत्ति रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. हर दिन छापेमारी की जा रही है और दागियों को सामने लाया जा रहा है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को चेन्नई में 8 जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में एक बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, साथ ही भारी मात्रा में कैश और सोने-चांदी जब्त किए गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
आयकर विभाग को 90 करोड़ कैश मिले हैं, जिनमें 70 करोड़ रुपये नए नोट के रूप में हैं. इतना ही नहीं, कैश के अलावा 100 किलो सोना भी बरामद किया गया है.
रैकेट का खुलासा होने के बाद अधिकारी इस बारे में चेन्नई के नामी बिजनेसमैन एस. रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम से पूछताछ कर तफ्तीश कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)