ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jaipur: दूसरे धर्म में शादी की सजा,महिला को मारी गोली,पति के भाई पर हमले का आरोप

अब्दुल लतीफ का भाई उसके प्रेम विवाह के विरोध में था.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के मुरलीपुरा इलाके में दूसरे धर्म में शादी करने से नाराज एक युवती पर बुधवार को कुछ लोगों ने दिन दहाड़े गोली चला दी. घायल महिला सरकारी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई, जब अंजलि अपने ऑफिस के सामने अपना स्कूटर खड़ा कर रही थी.

वहां पहले से इंतजार कर रहे दो लोगों ने उस पर गोली चला दी. पुलिस ने कहा कि अंजलि को पीठ में गोली लगी है और उसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महिला के पति अब्दुल लतीफ ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसने अंजलि से प्रेम विवाह किया था. उसके परिवार के सदस्य इससे खुश नहीं थे और वे उन्हें परेशान कर रहे थे, इसलिए वे किराए के मकान में मुरलीपुरा इलाके में रहने लगे. उसने शक जताया है कि युवती पर गोली चलाने के पीछे उसके बड़े भाई अजीज और उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है.

जयपुर पुलिस डीसीपी (वेस्ट) चंदिता राणा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ऑफिस के गेट के बाहर खड़ी थी. तभी यहां पहले से खड़े शूटरों ने उसे गोली मार दी. अंजली ने पर्चा बयान में जेठ अब्दुल अजीज उसके दोस्त रिवाज खान पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि रियाल अपने एक अन्य साथी के साथ पांच नंबर पुलिया के पास ही पीछा कर रहा था.

कंपनी कार्यालय के गेट पर पहुंचते हो रिवाज ने पीठ पर गोली मारी और साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर भाग गया. पुलिस रिवाज और जेल अजीज की हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अंजली ने जुलाई 2021 में भट्टा बस्ती निवासी अब्दुल लतीफ में प्रेम विवाह किया था.

लतीफ वैशाल नगर स्थित पेटीएम ऑफिस में सेल्समेन का काम करता है. अब्दुल लतीफ ने अंजली से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था, तब उसे कुछ रुपए भी देने पड़े थे. इसके बाद से ही अब्दुल लतीफ का भाई उसके प्रेम विवाह के विरोध में था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें