ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों ने मजदूरों पर की फायरिंग, 2 घायल

दोनों श्रमिकों को गोली लगी और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीनगर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार शाम एक आतंकवादी हमले में दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया, शाम करीब 7.10 बजे, पुलवामा पुलिस को नौपोरा लिटर इलाके में एक आतंकी अपराध की घटना की सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलियां चलाई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आतंकी अपराध स्थल पर पहुंचे।

इसमें कहा गया है कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों को पता चला कि आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलियां चलाई थीं, जिनकी पहचान सुशील दत्त के बेटे धीरज दत्त और पंजाब के पठानकोट के रहने वाले बिशन सिंह के बेटे सुरिंदर सिंह के रूप में हुई है।

बयान में कहा गया, दोनों श्रमिकों को गोली लगी और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

आतंकवादियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस आतंकी घटना की जांच जारी है।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×