ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः हंदवाड़ा में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 गिरफ्तार

सेना के जवान और आतंकियों के साथ रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई. सेना के जवान और आतंकियों के साथ रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंदवाड़ा के उनीसू में ये मुठभेड़ रात साढ़े 12 बजे शुरू हुई थी. सुबह तक ये खत्म हो गई है, लेकिन सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. सेना और आरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर करने के अलावा एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा गया है. फिलहाल वो घायल है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर कहा कि हंदवाड़ा के उनीसू में मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे. वैद्य ने ऑपरेशन में शामिल जवानों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि भारी बारिश और ठंड के बावजूद हमारे जवान आतंकियों से पूरी रात लड़ते रहे और सभी को मार गिराया.

मुठभेड़ की वजह से सापोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवा स्पेंड कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×