ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशियाई क्रिकेट प्रमुख के रूप में जय शाह का कार्यकाल एक साल बढ़ा

शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को सर्वसम्मति से 2024 एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

कोलंबो में एसीसी एजीएम में यह निर्णय लिया गया।

शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए।

एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, मैं एसीसी में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे अपने द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को करने के योग्य माना। मैं विनम्रतापूर्वक इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने आगे कहा, इस क्षेत्र में क्रिकेट के हमारे प्रिय खेल को व्यवस्थित, विकसित और बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए, एसीसी को बढ़ाने में सहायता करना है।

उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से महिला क्रिकेट में अग्रणी काम और एसीसी द्वारा वर्ष भर में आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एसीसी अध्यक्ष के रूप में शाह के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया था।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×