ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: कमला मिल्स अग्निकांड में 2 अधिकारियों की गिरफ्तारी 

पब में हुए बड़े हादसे के बाद बीएमसी ने अपने 6 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड मामले में बीएमसी के दो अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असिस्टेंट फायर ऑफिसर एस एन शिंदे और सब इंजीनियर दिनेश महाले को गिरफ्तार किया गया है, ये दोनों इसी मामले में निलंबित किए गए थे. बता दें कि 29 दिसंबर, 2017 को पब में लगे आग में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 55 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में अब तक कुल 8 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएमसी ने 5 अधिकारियों को सस्पेंड

पब में हुए बड़े हादसे के बाद बीएमसी ने अपने 6 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया था. ये अधिकारी हैं-

  • सस्पेंड किए अधिकारियों के नाम
  • धनराज शिंदे, जूनियर इंजीनियर
  • महाले, सब इंजीनियर
  • एस एन शिंदे, असिस्टेंट फायर ऑफिसर
  • मधुकर शेलार, जूनियर वार्ड अधिकारी
  • पड़घीरे, हेल्थ ऑफिसर

पब मालिक भी हैं हिरासत में

लोअर परेल के कमला मिल्स कम्पाउंड में मोजोज बिस्त्रो, 1 एबव और दूसरी जगहों पर आग लगने के मामले में लापरवाही को देखते हुए जनवरी में 1 एबव रेस्टोरेंट के तीन मालिकों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही मोजो’ रेस्टोरेंट का सह मालिक भी गिरफ्तार किया गया था.

अभी भी वो हिरासत में ही हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने अपनी जांच में कहा था कि उस रात को आग सबसे पहले मोजोज बिस्त्रो पब के ऊपरी हिस्से में लगी, जो बाद में 1 एबव और दूसरे हिस्सों में फैल गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×