ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कानपुर में रहस्यमयी बीमारी से 12 की मौत

Kanpur Viral Fever: कुरसौली के सभी ग्रामीणों की डेंगू जांच कराई गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव कुरसौली में एक रहस्यमयी वायरल बीमारी से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव के सभी ग्रामीणों का डेंगू टेस्ट किया गया, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया. फिलहाल, एक ऑडिट कमेटी मौतों के कारण का पता लगाने में जुटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें फिरोजाबाद जिले में भी वायरल बुखार और डेंगू के कारण दो और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 62 हो गई है. लेकिन, फिलहाल कानपुर का मामला एकदम अलग पाया गया है, क्योंकि यहां डेंगू से कोई भी व्यक्ति पीड़ित नहीं है.

समाचार एजेंसी ANI के इनपुट्स के मुताबिक, कानपुर नगर जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ सुबोध प्रकाश (Dr. Subodh Prakash) ने कहा कि गांव में मच्छरों के लार्वा की तलाश के लिए लगातार जांच की जा रही है.

0
"यहां (कुरसौली गांव) 12 लोगों की मौत संभवत: एक वायरल बीमारी के कारण हुई है. इनमें डेंगू का मामला नहीं मिला है. इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक डेथ ऑडिट कमेटी का गठन किया गया है. घरों में मच्छरों के लार्वा का पता लगाने के लिए हम (कुरसौली गांव में) सर्वे भी कर रहे हैं. हमारी चिकित्सा टीम स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है."
डॉ. सुबोध प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर जिला
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर में बुखार से पीड़ित 250 से अधिक लोग हुए भर्ती

इससे पहले, एजेंसी द्वारा यह बताया गया था कि वायरल बुखार के प्रकोप के कारण कानपुर में पिछले एक महीने में कई बच्चों सहित 250 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे.

लाला लाजपत राय अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कुछ रोगियों में डेंगू और मलेरिया का पता चला था, लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है.
एक बाल अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 200 बच्चों का इलाज बुखार, तपेदिक आदि बीमारियों के मद्देनजर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिरोजाबाद में भी हो चुकी हैं बुखार से कई मौतें

इस बीच, फिरोजाबाद में भी किसी वायरल बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ी है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई टीमें प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कम्युनिकेबल डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ. जी एस बाजपेयी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गुरुवार को टूंडला गयी थी और शुक्रवार को फिरोजाबाद शहर और शिकोहाबाद में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि फिरोजाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी थी कि पिछले महीने अगस्त के दूसरे हफ्ते में डेंगू और वायरल बुखार के फैलने के बाद से 60 मौतें दर्ज की गई हैं.
हालांकि, सरकारी मौत का आंकड़ा सिर्फ 60 पर है, लेकिन लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में बुखार से होने वाली मौतों का आंकड़ा 150 से ऊपर है.

केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एसबी सिंह भी फिरोजाबाद पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. अधिकारी ने बताया कि विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और लार्वा रोधी छिड़काव किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×