ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kashmir: आतंकियों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत, बेटी घायल

Pulwaman में इससे पहले 13 मई को मिलिटेंट ने एक पुलिस कांस्टेबल की उसके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर (Kashmir) घाटी में एक बार फिर आतंकी हमले में सुरक्षाकर्मी ने जान गंवाई है. पुलिस ने बताया कि, मंगलवार, 24 मई को एक आतंकी द्वारा श्रीनगर (Srinagar) के सौरा में गोलीबारी करने पर एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और उसकी बेटी भी हमले में घायल हुई है.

हमले में मारे गए सिपाही का नाम सैफुल्ला कादरी था. शुरुआत में पुलिस ने बताया था कि सिपाही को गोली लगी है और वो घायल है, हालांकि बाद में उन्होंने मौत की पुष्टी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया और वह शहीद हो गए. हम शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस महत्वपूर्ण मोड़ पर परिवार के साथ खड़े हैं.

कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, "मैं श्रीनगर के सौरा में कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं शहीद पुलिसकर्मी एसजी सीटी सैफुल्ला कादरी को सलाम करता हूं. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक परिवार के साथ हैं. मैं उनकी बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

0

कश्मीर में बढ़ रहे आतंकी हमले

कश्मीर घाटी में एक बार फिर मिलिटेंट द्वारा स्थानीय लोगों पर, गैर-कश्मीरियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले बढ़ गए हैं.

इससे पहले 13 मई को पुलवामा में मिलिटेंट ने एक पुलिस कांस्टेबल की उसके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

वहीं विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) रियाज अहमद थोकर पर गुडरू गांव में उनके घर पर हमला किया गया था और उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी.

राहुल भट नाम के एक कश्मीरी पंडित की 12 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

भट की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में कश्मीरी पंडितों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. सरकारी अधिकारियों और उनके परिवारों सहित प्रदर्शनकारियों ने एलजी से सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की थी.

रमजान के दौरान भी दक्षिण कश्मीर में चार गैर-स्थानीय श्रमिकों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें