चंडीगढ़, 13 मार्च (आईएएनएस)| देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर पंजाब में एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिर्फ वे स्कूल खुले रहेंगे, जहां परीक्षाएं चल रही हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्री सिंगला ने राज्य में महामारी फैलने की स्थिति में लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है।
पंजाब में अब तक एक व्यक्ति के कोराना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)