ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19 प्रभाव : पहले दिन महज 4.03 करोड़ ही कमा पाई 'अंग्रेजी मीडियम'

कोविड-19 प्रभाव : पहले दिन महज 4.03 करोड़ ही कमा पाई 'अंग्रेजी मीडियम'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' अपनी रिलीज के दिन महज 4.03 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। दरअसल, कोरोनावायरस के घातक प्रभाव को देखते हुए इसे रोकने के प्रयास में दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, जम्मू और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में सिनेमाघरों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "हैशटैगअंग्रेजीमीडियम शुक्रवार को भारत में 4.03 करोड़ रुपये ही कमा पाई। कुछ राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है। हैशटैगकोरोनावायरस हैशटैगकोविड19।"

इस बीच, फिल्म के निर्माताओं ने ऐलान किया कि स्थिति में सुधार आने और सिनेमाघरों के दोबारा खुलने केबाद भारत में इस फिल्म को फिर से रिलीज किया जाएगा।

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदान ने निभाया है। इसमें दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, डिंपल कपाड़िया और करीना कपूर खान भी हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×