ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू को दिल्ली एयरपोर्ट से लाया गया AIIMS, छुट्टी मिलने के बाद जा रहे थे रांची

लालू यादव को एम्स भर्ती नहीं किया गया था. डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट की जांच करने के बाद आज सुबह एम्स से छुट्टी दे दी.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लालू यादव (Lalu Yadav) को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई थी. वो रांची जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट भी पहुंच गए थे. लेकिन, अचानक फिर उन्हें AIIMS लाया गया और भर्ती कर लिया गया है. बताया जा रहा कि अभी कुछ जांच के लिए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें, मंगलवार को लालू यादव को एम्स भर्ती नहीं किया गया था. डॉक्टरों ने कुछ मेडिकल परीक्षण करने और उनकी रिपोर्ट की जांच करने के बाद आज सुबह एम्स से छुट्टी दे दी थी.

दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद रांची स्थित RIMS के मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव दिल्ली एम्स भेजने की सिफारिश की थी. RIMS के मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था.

लालू यादव को हुई है 5 साल की सजा

बता दें, इसी साल 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव को 139.35 करोड़ रुपये के अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार (झारखंड) मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था.

इससे पहले, लालू को चारा घोटाला से संबंधित 4 और मामलों में सजा हो चुकी है. फिलहाल लालू झारखंड के रिम्स हॉस्पिटल में हैं.

वहीं, झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 को लालू यादव जेल गए थे और तीन साल बाद अप्रैल 2021 में बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे. लालू करीब 10 महीने जेल से बाहर रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×