ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे समय तक मैच नहीं होने से बोर्ड का गुजारा नहीं : रमीज

लंबे समय तक मैच नहीं होने से बोर्ड का गुजारा नहीं : रमीज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कराची, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि अगर कोरोनावायरस के कारण मैचों को लंबे समय तक रद्द या स्थगित किया जाता है तो दुनिया में क्रिकेट बोर्ड अपना गुजारा नहीं कर पाएगा।

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " क्रिकेट प्रशंसक अब तरस रहे हैं और कोरोनावायरस महामारी से जिंदगी थम गई है। लेकिन अगर यह सब इसी तरह रहा तो मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पाएंगे। क्रिकेट का आयोजन कराए बिना वे कब तक खर्च उठाएंगे और वेतन दे पाएंगे।"

रमीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अनुरोध किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे। उन्होंने सुझाव दिया कि मैचों को बिना दर्शकों के भी कराया जाना चाहिए ताकि क्रिकेट फिर से शुरू हो सके।

पूर्व कप्तान ने कहा, " मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा कि वे दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले ताकि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके। "

- - आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×