ADVERTISEMENTREMOVE AD

माराडोना अर्जेटीना सुपरलीगा क्लब के कोच बने

माराडोना अर्जेटीना सुपरलीगा क्लब के कोच बने

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्यूनस आयर्स, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को अर्जेटीना के शीर्ष स्तरीय फुटबाल लीग (सुपरलीगा अर्जेटीना) में खेलने वाली टीम गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। माराडोना की नई टीम लीग से रेलिगेट होने से बचने का प्रयास कर रही है।

समाचार एजेंसा सिन्हुआ के अनुसार, 57 वर्षीय माराडोना ने क्लब के साथ अगले साल मई तक का करार किया है। सुपरलीगा का यह सीजन मई में ही समाप्त होगा।

माराडोना इससे पहले मेक्सिको के दूसरे डिविजन की टीम दोरादोस के साथ थे। उन्होंने स्वास्थ्य समस्यायों के कारण क्लब से अलग होन का निर्णय लिया था।

वह 2008 से 2010 के बीच अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच थे। उनके वकील मैटियास मोरला के अुनसार, माराडोना ने हाल के समय में कई सर्जरी कराई हैं।

गिमनासिया ने 24 टीमों की सुपरलीगा अर्जेटीना में अभी पांच में से केवल एक मैच जीता है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

माराडोना ने 1986 में अर्जेटीना को विश्व कप जीताने में अहम भूिमका निभाई है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×