ADVERTISEMENTREMOVE AD

माराडोना ने अर्जेंटीना फुटबाल में रेलिगेशन के फैसले का स्वागत किया

माराडोना ने अर्जेंटीना फुटबाल में रेलिगेशन के फैसले का स्वागत किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ब्यूनस आयर्स, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्जेटीना की शीर्ष स्तरीय फुटबाल लीग (सुपरलीगा अर्जेंटीना) में खेलने वाली टीम गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता के कोच और देश के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ने टॉप डिवीजन क्लब से रेलिगेशन को 2022 तक के लिए निलंबित किए जाने के फैसले का स्वागत किया है।

अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) ने मंगलवार को पुष्टि की कि कोरोनावायरस के कारण फुटबाल सीजन को रद्द कर दिया गया है और अर्जेटीना सुपरलीगा में 2022 तक रेलिगेशन निलंबित रहेगा।

1986 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे माराडोना ने स्थानीय अखबार से कहा, " यह अंत नहीं है जो हम चाहते थे, लेकिन यह एक अच्छा निर्णय है। हम आश्वस्त थे कि हम वैसे भी रेलिगेशन से बचेंगे। लेकिन टीम के लिए यह एक इनाम है, जिसने क्लब के लिए बहुत कुछ दिया है।"

कप प्रतिस्पर्धा को एक राउंड के बाद ही पिछले महीने रद्द कर दिया गया था।

- - आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×