ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबलपुर: भेड़ाघाट में सेल्फी लेते वक्त हादसा, नर्मदा में गिरे तीन स्टूडेंट, एक का शव बरामद

एक स्टूडेंट का शव बरामद कर लिया गया है, बाकी दो की तलाश की जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय एक बड़ा हादसा हो गया और तीन छात्र नर्मदा नदी में गिर गए। एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो युवकों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटनी जिले से कुछ छात्र छात्राओं का दल आया था, दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं भेड़ाघाट घूमने जा पहुंचे। भेड़ाघाट में चट्टान पर बैठकर यह लोग सेल्फी ले रहे थे तभी इस दल की एक युवती नर्मदा नदी में गिर गई, उसे बचाने के लिए दो और युवकों कूद गए, नदी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बह गए।

पुलिस के अनुसार होमगार्ड और गोताखोरों के दल ने लापता तीनों की तलाश की तो युवती का शव बरामद कर लिया गया, वहीं दो अन्य की तलाश जारी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जबलपुर के भेड़ाघाट में सेल्फी के दौरान हुई दुर्घटना में विद्यार्थियों के निधन का ह्रदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×