ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: मुस्लिम होने के शक में बुजुर्ग की पिटाई, शव मिलने के बाद सामने आया वीडियो

मारपीट करने वाले की पहचान दिनेश कुशवाह के नाम से हुई है, जो बीजेपी का पूर्व पार्षद पति बताया जा रहा है- मनासा पुलिस

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में भंवरलाल जैन नाम के बुजुर्ग को एक शख्स ने मुस्लिम होने के शक में थप्पड़ मारे थे. अब पुलिस ने बुजुर्ग का शव बरामद किया है. बता दें बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घटना नीमच जिले के मनासा की है. 65 साल के भंवरलाल जैन मानसिक रूप से कमजोर हैं और रतलाम जिले के सरसी के रहने वाले हैं. इन्हें एक व्यक्ति द्वारा लगातार थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में थप्पड़ मारने वाले शख्स को ये बोलते हुए सुना जा सकता है- "क्या नाम है तेरा...मोहम्मद? चल आधार कार्ड बता, आधार कार्ड निकाल तेरा..जावरा से आया है, चल आधार कार्ड दिखा.."

दरअसल इस वीडियो के वायरल होने के एक दिन पहले इस बुजुर्ग व्यक्ति का मनासा पुलिस ने शव बरामद किया था और पहचान के लिए फोटो जारी किया था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही मृतक के भाई समते गांव वालों ने मनासा थाने के बाहर विरोध किया और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की.

0

आरोपी BJP का पूर्व पार्षद पति भी बताया जा रहा है

मनासा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले की पहचान कर ली है. मारपीट करने वाले आरोपी की दिनेश कुशवाह के तौर पर पहचान हुई है, जो मनासा के काछी मोहल्ले का ही रहने वाला है. दिनेश बीजेपी के पूर्व पार्षद का पति भी बताया जा रहा है.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब आगे की जांच भी शुरू कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

घटना पर मनासा टीआई केएल डांगी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट: सलमान कुरैशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें