ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, नए केस कम

महाराष्ट्र में अब तक 83 हजार से ज्यादा मरे

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में कोविड-19 का नया संक्रमण 30,000 के स्तर से नीचे रहा और मुंबई में यह 1,000 के स्तर से नीचे चला गया, लेकिन राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83,00 के पार पहुंच गई, स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोमवार को 516 मौतों की तुलना में, राज्य में मरने वालों की संख्या 679 हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 83,777 हो गई।

ताजा मामलों की संख्या 30,000 के स्तर से नीचे रही, लेकिन सोमवार को 26,616 से बढ़कर अब 28,438 हो गई है, कुल मामलों की संख्या 54,33,506 हो गई है।

मुंबई की स्थिति में सुधार हुआ है। दो महीनों में पहली बार नए मामले चार अंकों से नीचे आए। सोमवार को 1,232 मामले आए थे, मंगलवार को 961 आए , जबकि शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 690,023 हो गई। देश की व्यावसायिक राजधानी में मौतों की कुल संख्या 14,316 हो गई है, जिससे सोमवार को मौतों की संख्या 48 से घटकर मंगलवार को 44 हो गई।

पांच दिनों के बाद, राज्य में मृत्यु दर फिर से 1.53 प्रतिशत से घटकर 1.54 प्रतिशत हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर अब 419,727 हो गई है।

कुल 52,898 पूरी तरह से ठीक हुए मरीज - फिर से ताजा संक्रमणों की संख्या से अधिक - घर लौट आए, कुल 49,27,480 हो गए, जबकि ठीक होने की दर 90.19 प्रतिशत से बढ़कर 90.69 प्रतिशत हो गई।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×