ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: भिवंडी में इमारत गिरी, 1 की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के भिवंडी में शुक्रवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गये हैं. ये इमारत नवी बस्ती के के.जी.नगर में थी. मलबे से दो लोगों को निकाल लिया गया है, जिनकी स्थिति गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ठाणे की डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट के एक अधिकारी के मुताबिक, मलबे में पांच और लोग फंसे हो सकते हैं. एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में करीब 14 परिवार रहते थे. रिहायशी इलाका और छोटी-छोटी गली होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत भी आ रही है.

इमारत के इस तरह अचानक गिरने की वजह क्या थी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल राहत का काम चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×