ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनिक स्कूल में छात्रों का यौन शोषण करने के आरोप में टीचर गिरफ्तार

प्रधानमंत्री 16 अक्टूबर को अकोला, पनवेल और पारतुर में रैलियों को संबोधित करेंगे

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के झुंझुनूं में सैनिक स्कूल के एक अध्यापक को छात्रों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उक्त शिक्षक साल भर से कुछ छात्रों का यौन शोषण कर रहा था।

वृत्ताधिकारी ज्ञानसिंह ने बुधवार को बताया कि स्कूल के प्राचार्य मेजर अभिलाष सिंह की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक रविन्द्र सिंह शेखावत को मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी शिक्षक पर स्कूल के 12 छात्रों का यौन शोषण करने का आरोप है। प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5,6,और 8 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पीड़ित 12 छात्रों के अलावा स्कूल के किसी अन्य छात्र ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत नहीं दी है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×