ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं रहे रिंग के बादशाह मोहम्मद अली, सांस की बीमारी से थे पीड़ित 

अमेरिका के फिनिक्स के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली का शनिवार को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे.

सांस की तकलीफ के चलते अमेरिका के फिनिक्स के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अली पिछली दो जून से अस्पताल में भर्ती थे.

अस्पातल में अली की हालत गंभीर बनी हुई थी और डॉक्टर उनका उपचार कर रहे थे. वह पारकिंसन बीमारी से भी पीड़ित थे.

उनके परिजनों ने उनकी हालत के बारे में बताया कि पिछली बार जब वह अस्पताल गए थे तब की तुलना में इस बार उनकी समस्या अधिक गंभीर थी. इन लोगों ने बताया कि अली सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे थे. अली को अपनी इस बीमारी के बारे में 1980 में पता चला था.

तबीयत में सुधार की थी गुंजाइश

अली के एक प्रवक्ता बॉब गुनेल ने कहा था कि अली की स्थिति ठीक हो रही है. लेकिन उन्हें कुछ समय अस्पताल में बिताना पड़ेगा. पिछले कुछ सालों में अली को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूर्व हैवीवेट चैंपियन और द ग्रेटेस्ट के नाम से मशहूर अली पिछले वर्ष जनवरी में अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे.

तीन बार के विश्व चैंपियन थे

अली तीन बार विश्व चैंपियन रह चुके थे. पहली बार उन्होंने 1964 में, दूसरी बार 1974 में और फिर 1978 में तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

अली 1981 में बॉक्सिंग से रिटायर हो गए थे. अली इस्लाम कबूल करने से पहले ‘कैसियस क्ले’ के नाम से जाने जाते थे. उन्होंने 12 वर्ष की छोटी सी आयु में ही बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

मोहम्मद अली के निधन पर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी शोक जताया. टीवी चैनल आज तक से हुई बातचीत में विजेंदर ने कहा कि वह मोहम्मद अली के जीवन से प्रभावित थे. उनका जाना एक बड़ी छति है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×