ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में बंद रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति से मिलने पहुंचे मुलायम

मुलायम ने कहा- गायत्री प्रजापति के साथ बुरा बर्ताव कर रही है पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव मंगलवार को बलात्कार के आरोप में जेल में बंद यूपी सरकार के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकले मुलायम ने अपने करीबी नेता प्रजापति का बचाव किया.

मीडिया से बात करते हुए मुलायम ने कहा कि जेल में गायत्री के साथ पुलिस बुरा बर्ताव कर रही है. उन्होंने कहा प्रजापति जैसे निर्दोष व्यक्ति को जेल में डाल दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दो गायत्री ने क्या किया , उस पर सब फर्जी मुकदमे लगाकर अत्याचार कर रहे हैं. आतंकी जैसा व्यवहार किया जा रहा है. कई पत्रकार उसके खिलाफ गलत लिख रहे हैं. जब हम जेल में थे तो कई पत्रकार सही लिखते थे और जाने अब पत्रकार क्या सब लिख रहे हैं।’ 
मुलायम सिंह यादव, सपा नेता

मुलायम ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रजापित के खिलाफ इस तरह से खबरें लिखी जा रही हैं, जैसे वह कोई आतंकवादी हो. मुलायम ने कहा कि पुलिस भी गायत्री के साथ गलत व्यवहार कर रही है.

गायत्री के साथ गलत व्यवहार हो रहा है और पुलिस ने उनके ऊपर कोई चार्ज नहीं लगाया है इसके बावजूद प्रशासन गलत व्यवहार कर रहा है. गायत्री के ऊपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. मैं इस बारे में सीएम, पीएम और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से भी बात करूंगा.
मुलायम सिंह यादव, सपा नेता

मुलायम सिंह यादव सोमवार को जेल में बंद गायत्री प्रजापति से मुलाकात करने जाने वाले थे. लेकिन जेल प्रशासन से मुलाकात न मिलने के कारण मुलायम को आज मंगलवार को मुलाकात की अनुमति दी गई.

जेल में क्यों बंद हैं गायत्री?

गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद गायत्री प्रजापति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. गायत्री पर आरोप है कि उन्होंने खनन का पट्टा दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ कई बार रेप किया. इस मामले में प्रजापति समेत उनके सात साथियों के खिलाफ भी मामला कोर्ट में चल रहा है. सूबे में सपा सरकार रहने के दौरान कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद गायत्री भूमिगत हो गए थे. बाद में सूबे में सरकार बदलने के बाद गायत्री की गिरफ्तारी हो सकी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×