ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में कोरोना का कहर जारी, क्लास-1 से 9वीं तक स्कूल बंद रखने के आदेश

कक्षा 10 और 12 के लिए अभी स्कूल खुलते रहेंगे

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) बुरी तरह कोरोना से प्रभावित है. कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. इसी बीच प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कक्षा 1 से 9 के लिए स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है.

मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने आदेश में कहा है कि, "कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल खुले रहेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक सकूल बंद

1 से 9 और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी और उन्हें 31 जनवरी तक स्कूल नहीं जाना होगा. कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस निर्णय से बाहर रखा गया है, जिसका मतलब है कि उन्हें अभी भी स्कूल जाना होगा.

ये फैसला ऐसे समय में आया है जब मुंबई में 31 दिसंबर को कोरोना के 8,063 ताजा मामले सामने आए. इसके पीछे कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट मुख्य रूप से जिम्मेदार है.

हालांकि राहत की बात ये है कि BMC के अनुसार 89 प्रतिशत मामले एसिंप्टोमेटिक हैं और 90 प्रतिशत बेड खाली हैं. शहर में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,819 है. इससे पहले मुंबई में स्कूल 15 दिसंबर को खुले थे.
0

महाराष्ट्र में कोरोना के 11,877 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 11,877 नए मामले सामने आए जो शनिवार की तुलना में 29 फीसदी ज्यादा थे. मुंबई का रविवार का स्पाइक भी शनिवार की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×