मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुंबई में शुक्रवार को हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम की अगुवाई में कई पूर्व मंत्रियों और सांसदों जैसे एकनाथ गायकवाड़ और प्रिया दत्त सहित वरिष्ठ नेताओं और हजारों कार्यकर्ता भाजपा विरोधी नारों के साथ हथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शन में शामिल हुए।
शहर के सीबीआई मुख्यालय के बाहर 'मोदी से सीबीआई बचाओ', 'चेहर पे जो लाली है, राफेल की दलाली है' और 'चोर है, चोर है, नरेंद्र मोदी चोर है' के नारों की गूंज थी।
निरूपम ने कहा, "हम सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाकर राफेल घोटाले में जांच को रोकने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमानजनक और असंवैधानिक प्रयास का विरोध कर रहे हैं।"
निरूपम ने कहा कि मोदी सरकार ने एक भी संस्था को नहीं छोड़ा और सीबीआई समेत सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की ईमानदारी को कमजोर कर दिया।
मुंबई के अलावा, महाराष्ट्र कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध के हिस्से के रूप में पुणे और नागपुर में भी सीबीआई कार्यालयों के बाहर इसी तरह के विरोध प्रदर्शन आयोजित किए।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)