हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड: महीनों बाद पढ़ने पहुंचा पीड़ित बच्चा, नई स्कूल में हुआ दाखिला

Muzaffarnagar: पीड़ित बच्चे का दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शहर के टॉप दस स्कूलों में शुमार स्कूल में दाखिला हुआ था.

Published
न्यूज
2 min read
मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड: महीनों बाद पढ़ने पहुंचा पीड़ित बच्चा, नई स्कूल में हुआ दाखिला
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड का पीड़ित बच्चे का अब एक नई स्कूल में दाखिला हो चुका है और वह स्कूल जाने लगा है. ये सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ.

तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक बच्चे को बाकी बच्चों द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था जिसमें बाकी बच्चों को प्रिंसिपल तृप्ता त्यागी ने एक बच्चे की पिटाई करने को कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित बच्चा काफी समय के बाद अब स्कूल जाने लगा है. पीड़ित बच्चे के पिता उसे स्कूल छोड़ने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, उनका खुब्बापुर गांव स्कूल से 23 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि, अधिकारियों ने उनसे कहा है कि हफ्तेभर तक वे बच्चे को अपने साथ ले जाए और उसे छोड़ने आए, उसके बाद सरकार उसके आने-जाने की व्यवस्था करेगी.

दरअसल पीड़ित बच्चे का दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शहर के टॉप दस स्कूलों में शुमार शारदेन पब्लिक स्कूल में दाखिला हुआ था. लखनऊ से डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह और परियोजना विशेषज्ञ गुरुविंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर छात्र को कक्षा दो में प्रवेश दिलाया था.

बता दें कि मंसूरपुर थाना इलाके के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी ने मुस्लिम बच्चे को कक्षा के अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए थे. साथ ही साथ मुस्लिम महिलाओं को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

इसके बाद मामले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार को आदेश किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही बच्चे का दाखिला सीबीएसई बोर्ड के टॉप स्कूलों में शामिल मुजफ्फरनगर शहर के शारदेन पब्लिक स्कूल में कराया गया है. अब इस मामले में 1 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

इनपुट: अमित सैनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×