मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड का पीड़ित बच्चे का अब एक नई स्कूल में दाखिला हो चुका है और वह स्कूल जाने लगा है. ये सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ.
तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक बच्चे को बाकी बच्चों द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था जिसमें बाकी बच्चों को प्रिंसिपल तृप्ता त्यागी ने एक बच्चे की पिटाई करने को कहा था.
पीड़ित बच्चा काफी समय के बाद अब स्कूल जाने लगा है. पीड़ित बच्चे के पिता उसे स्कूल छोड़ने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, उनका खुब्बापुर गांव स्कूल से 23 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि, अधिकारियों ने उनसे कहा है कि हफ्तेभर तक वे बच्चे को अपने साथ ले जाए और उसे छोड़ने आए, उसके बाद सरकार उसके आने-जाने की व्यवस्था करेगी.
दरअसल पीड़ित बच्चे का दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शहर के टॉप दस स्कूलों में शुमार शारदेन पब्लिक स्कूल में दाखिला हुआ था. लखनऊ से डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह और परियोजना विशेषज्ञ गुरुविंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर छात्र को कक्षा दो में प्रवेश दिलाया था.
बता दें कि मंसूरपुर थाना इलाके के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी ने मुस्लिम बच्चे को कक्षा के अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए थे. साथ ही साथ मुस्लिम महिलाओं को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
इसके बाद मामले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार को आदेश किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही बच्चे का दाखिला सीबीएसई बोर्ड के टॉप स्कूलों में शामिल मुजफ्फरनगर शहर के शारदेन पब्लिक स्कूल में कराया गया है. अब इस मामले में 1 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
इनपुट: अमित सैनी
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)