ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के मंत्री को चिकुनगुनिया, कानपुर से दिल्ली आईं

साध्वी निरंजन ज्योति केंद्र में फूड प्रोसेसिंग मंत्री हैं, दिल्ली में अब इनका इलाज चल रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी जानलेवा चिकुनगुनिया बुखार की चपेट में आ गई हैं. बुधवार देर रात उन्हें कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर तबीयत में सुधार न होने पर वह दिल्ली चली गईं. साध्वी निरंजन ज्योति पिछले दिनों बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा सहित कई इलाकों के दौरे पर आई थीं. हमीरपुर में ही उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बावजूद वह अपने आश्रम मूसानगर (कानपुर देहात) चली गईं.

बुखार के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें रीजेंसी कानपुर ले जाया गया, जहां जांच में चिकुनगुनिया के लक्षण पाए गए.

साध्वी का मूसानगर में आश्रम है, जहां वह बचपन में कथा कहती थीं. वह परमानंद स्वामी की शिष्या हैं और साध्वी ऋतंभरा उनकी दीदी हैं.

दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत उन्होंने एक भद्दे नारे से किया था, जिस कारण बाद में पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रचार से अलग रखा. वह नारा था ‘दिल्ली में सरकार बनेगी रामजादों या हराम..की’.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×