ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान ने दानिश सिद्दीकी की हत्या के पीछे हाथ होने से किया इनकार,जताया दुख

Danish के शव को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया गया है.भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या पर तालिबान (Taliban) ने बयान जारी किया है. तालिबान ने दानिश सिद्दीकी की मौत के पीछे अपनी भूमिका (Role) से साफ इनकार किया है. साथ ही तालिबान ने मौत पर दुख भी जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 16 जुलाई 2021 को दानिश सिद्दीकी न्यूज एजेंसी रॉटर्स के लिए कंधार में अफगानी सुरक्षा बलों और तालिबानियों के बीच हो रही झड़प को कवर कर रहे थे, तभी उनकी हत्‍या कर दी गई.

सिद्दीकी की हत्या में तालिबान का हाथ होने से इनकार करते हुए, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने CNN-News18 से कहा,

“हमें नहीं पता कि किसके फायरिंग के दौरान पत्रकार की मौत हुई है. हम नहीं जानते कि उनकी मौत कैसे हुई."

CNN-News18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मुजाहिद ने कहा, "युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी पत्रकार को हमें खबर देनी चाहिए. हम उस पत्रकार की उचित देखभाल करेंगे."

सिद्दीकी की मौत पर खेद व्यक्त करते हुए तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, "हमें भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत के लिए खेद है."

दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ काम करते थे. उनके शव को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया गया है. शव को अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

अफगान कमांडर ने रॉयटर्स को बताया कि अफगान स्पेशल फोर्स स्पिन बोल्डक के मुख्य बाजार क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने के लिए लड़ रहे थे, जब सिद्दीकी और एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी मारे गए. अफगान कमांडर ने इसके लिए तालिबान की गोलीबारी को जिम्मेदार ठहराया है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी दानिश सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×