बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी चीफ लालू पर बिना उनका नाम लिए तंज कसा है. लालू की सिक्योरिटी में कटौती के बाद मचे सियासी घमासान के बीच नीतीश ने ट्वीट कर कहा है कि ज्यादा सुरक्षा रोब गांठने की मानसिकता दिखाता है.
केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस सुरक्षा में कटौती के बाद लालू प्रसाद ने सोमवार को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. लालू ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार नीतीश और मोदी होंगे. अब इस मामले पर ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया है.
सीएम नीतीश ने लालू पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा,
राज्य सरकार द्वारा जेड प्लस और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से एनएसजी और सीआरपीएफ के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!
सुरक्षा में कटौती को लेकर लालू ने पीएम पर लगाया था आरोप
सुरक्षा में कटौती के लिए लालू यादव ने पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया था. लालू ने कहा कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि वह कहीं आएं-जाएं.
लालू ने ट्विटर पर लिखा कि वह सिक्योरिटी कम होने से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि बिहार का बच्चा-बच्चा उनका रक्षक है.
तेज प्रताप यादव ने भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि लालू की सुरक्षा में कटौती के बाद उनके दोनों बेटों तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ने तक की धमकी तक दे डाली थी.
लालू प्रसाद की सुरक्षा को 'जेड प्लस' श्रेणी से घटाकर 'जेड' कर दिया गया है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) हटा लिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)