ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida में ग्रैंड ओमेक्स के बाहर शुरू हुआ त्यागी समाज का धरना अभी भी जारी

Noida Tyagi Samaj Protest: मांगेराम त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले डेढ़ महीने से मेरठ में बैठे हुए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पेड़ लगाने और उखाड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने सोसाइटी के पार्क में दोबारा पेड़ लगाने के लिए मंगाया था, जिसके बाद सोसाइटी में तनातनी का माहौल हो गया।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस ने 48 घंटे का समय देकर सोसाइटी के कॉमन एरिया में लगे सभी पेड़ो को हटाने के लिए कहा है, उसके बाद देर शाम किसान नेता मांगेराम त्यागी अपने समर्थकों के साथ ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के गेट पर पहुंच धरना पर बैठ गए हैं।

धरना बुधवार सुबह भी जारी है। मांगेराम त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले डेढ़ महीने से मेरठ में बैठे हुए हैं। उन्होंने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें 24 घंटे का समय दिया था और कहा था कि 24 घंटे के अंदर जो पेड़ सोसाइटी के लोगों के द्वारा हटाए गए हैं, वहां पेड़ लगा दिए जाएंगे। पेड़ ना लगाए जाने के बाद मंगलवार को उन्होंने वहां लगाने के लिए पेड़ मंगाए थे। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने हंगामा किया।

मांगेराम त्यागी ने कहा, प्राधिकरण ने पेड़ों को हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। हम यहां इसलिए बैठे हैं कि कोई भी पेड़ नहीं हटाया जाएगा।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×