उत्तर कोरिया ने आधिकारिक रूप से हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण करने की घोषणा की है.
उत्तर कोरिया ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है. एक हाइड्रोजन बम परमाणु बम की तुलना में कहीं अधिक घातक होता है.
उत्तर कोरिया पिछले काफी समय से अपने परमाणु हथियारों को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. ताकि, वह उन हथियारों को मिसाइल के जरिए अमेरिका तक पहुंचा सके. ऐसा माना जाता था कि उत्तर कोरिया के पास सतही स्तर के परमाणु हथियार हैं. इनमें उत्तर कोरिया अब तक सफल नहीं हुआ है.
उत्तर कोरिया की घोषणा से पहले इस टेस्ट से हुए कंपन को भूकंप माना जा रहा था. लेकिन, जापान सरकार ने आशंका जताई थी कि उत्तर कोरिया में दर्ज किया गया भूकंप परमाणु परीक्षण का नतीजा हो सकता है.
(इनपुट एजेंसी से लिए गए हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)