भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में रेलवे स्टेशनों और पटरियों के लिये सुरक्षा बढ़ायी गई है तथा वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में भी अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक बी के शर्मा की अध्यक्षता में यहां हुई रेलवे के लिये राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की दूसरी तिमाही की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक के बाद यहां मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर 24 घंटे सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने कहा, “बैठक में आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों के लिये विशेष परिचय एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया जिससे वे माओवादी चरमपंथियों से बेहतर तरीके से निपट सकें।”
अतिरिक्त महानिदेशक (रेलवे) पी बी आचार्य ने कहा कि आरपीएफ की सहायता से जीआरपी राज्य के छह प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि आरपीएफ कर्मियों से रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और बैगेज स्कैनर लगाने का अनुरोध किया गया है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)