गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई के मामले में दलित समुदाय में गुस्सा काफी भड़क गया है. दलित संगठनों ने गुजरात में बंद का ऐलान किया है. कई इलाकों से हिंसा भड़कने की भी खबरें आईं.
इस बीच मॉनसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में भी ये मुद्दा उठा और विपक्ष ने इस मामले पर हंगामा शुरू कर दिया. इसके चलते सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा.
मंगलवार को भी पूरे गुजरात में जगह-जगह प्रदर्शन हुए. इस बीच मगंलवार को आत्महत्या का प्रयास करने वाले दलित युवकों में से एक की मौत हो गई. सौराष्ट्र के अमरोली, भावनगर, जूनागढ़ और राजकोट जैसे इलाकों में पथराव भी हुआ. जूनागढ़ और अहमदाबाद में भी स्कूल कॉलेज बंद कराए गए, क्योंकि सरकारी बसों और दफ्तरों को निशाना बनाया जा रहा था.
ऊना जाएंगी मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल बुधवार को गिर-सोमनाथ जिले में ऊना कस्बे का दौरा करेंगी, जहां से ये बवाल उठा है. मुख्यमंत्री पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगी. आनंदी बेन के साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रमनलाल वोरा और मुख्य सचिव जी आर अलोरिया भी ऊना जाएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री इस घटना पर दुख जता चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)