ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में हॉकी खिलाड़ी पर लगा 10 साल का बैन, देश में गिरते खेल स्तर की आलोचना की थी

1984 के लॉसएंजिल्स ओलंपिक के गोल्ड पदक विजेता राशिद ने आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के आरोपों को स्पष्ट रूप से नकारा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान हॉकी ओलंपियन राशिद-उल-हसन द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया पर देश में गिरते खेल के स्तर की आलोचना करने पर पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) द्वारा उन पर 10 साल का बैन लगाया गया है। इस बारे में डॉन की एक रिपोर्ट में जानकारी दी।

1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता राशिद ने आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के आरोपों को स्पष्ट रूप से नकारते हुए प्रतिबंध को अदालत में चुनौती देने के विकल्प पर विचार किया है।

यह देखने के लिए एक पीएचएफ जांच समिति का गठन किया गया था कि क्या राशिद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

राशिद ने इस मामले में उन्हें जारी किए गए दो नोटिसों का जवाब नहीं देने के बाद, पीएचएफ अध्यक्ष के निर्देश पर समिति ने 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया। अधिसूचना की एक प्रति नेशनल असेंबली की खेल संबंधी स्थायी समिति को भी भेजी गई है।

इस मामले पर बोलते हुए राशिद ने किसी भी सोशल मीडिया मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से साफ इंकार कर दिया।

62 वर्षीय राशिद ने डॉन को बताया, सोशल मीडिया या किसी अन्य सार्वजनिक मंच पर, मैंने हमेशा प्रधानमंत्री को सम्मान दिया है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×