ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षामंत्री का फैसला, केवल मुठभेड़ स्थल तक जा सकता है पाक जांच दल

पाकिस्तानी जांच दल को किसी भी रक्षा अधिकारी से बात करने की अनुमति नहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा मंत्रालय ने पठानकोट हमले की जांच करने के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम की एयरफोर्स स्टेशन जाने की मांग खारिज कर दी है. इस टीम में पाकिस्तानी खुफिया और पुलिस विभाग के पांच सदस्य शामिल हैं.

रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए जांच दल को केवल घेराबंदी किए गए ‘अपराध स्थल’ तक जाने की अनुमति है.

अपराध स्थल की घेरेबंदी कर उसे एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंप दिया गया है. अत: यहां तक पाकिस्तानी जांच दल को जाने की अनुमति दी गई है.
मनोहर पार्रिकर, रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री का कहना है कि अपराध स्थल एयरफोर्स स्टेशन से पूरी तरह अलग है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जांच दल को किसी रक्षा अधिकारी से बात करने की अनुमति नहीं है. और, पठानकोट दौरे के दौरान वे किसी रक्षा वाहन का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे.

पठानकोट में दो जनवरी को हुए हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारी रविवार को दिल्ली पहुंचे. मंगलवार को जांच दल के अधिकारी जांच के लिये पठानकोट जाएंगे.

इस आतंकी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे और सभी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×