ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी की जाति पर टिप्पणी के लिये पासवान ने मायावती पर साधा निशाना 

मोदी की जाति पर टिप्पणी के लिये पासवान ने मायावती पर निशाना साधा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना, 10 मई (भाषा) केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती के उस दावे की आलोचना की जिसमें मायावती ने कहा था कि मोदी पिछड़ी जाति में पैदा नहीं हुए थे। पासवान ने कहा कि मायावती के इस दावे ने संविधान को लेकर उनकी अज्ञानता को उजागर कर दिया है।

दलित नेता पासवान ने कहा कि मोदी की जाति 1994 में अन्य पिछड़ा वर्ग में जोड़ी जा चुकी है, जब वह सत्ता में नहीं थे और कम प्रसिद्ध थे। उन्होंने कहा कि आरक्षण हासिल कर चुकीं जातियों की सूची को अकसर अद्यतन किया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पिछड़े के रूप में वर्गीकृत किए जाने के बाद भी हरियाणा में यादवों को ओबीसी सूची में लाया गया था।

उन्होंने कहा, "मायावती मुख्यमंत्री थीं और उन्हें इस बारे में पता होना चाहिये। उनका दावा केवल संविधान को लेकर उनकी अज्ञानता को उजागर करता है।"

गौरलतब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया था कि मोदी पिछड़ी जाति के "फर्जी" नेता हैं क्योंकि वह पिछड़ी जाति में पैदा नहीं हुए।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×