ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिटायर होंगे राज्यसभा के 55 मेंबर,जानें कहां से आएंगे नए सांसद 

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी की सरकार नहीं है, लिहाजा बीजेपी की ताकत राज्यसभा में घट सकती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग ने राज्यसभा की खाली हो रही 55 सीटों के चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. अप्रैल में खाली हो रही इन सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी. वोटिंग 26 मार्च को होगी. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सात, इसके बाद तमिलनाडु में 6 और पश्चिम बंगाल में 5 सीटें खाली होंगी. दलगत स्थिति के आधार पर राज्यसभा में मौजूदा 14 सीटों के बदले बीजेपी को 13 सीटें मिलनी तय हैं. दो सीटें गठबंधन के हिसाब से तय होंगी. कांग्रेस को 8-10 सीटें मिल सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन सीनियर नेताओं का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उनमें कांग्रेस दिग्विजय सिंह (मध्य प्रदेश), मोतीलाल वोरा (छत्तीसगढ़), कुमारी शैलजा (हरियाणा), विप्लव ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), मधुसूदन मिस्त्री (गुजरात), रामदास अठावले (महाराष्ट्र), परिमल नाथवानी, प्रेम चंद्र गुप्ता (झारखंड), विजय गोयल (राजस्थान) और डीएमके के तिरुचि शिवा शामिल हैं. इन सभी का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो जाएगा.

राज्यसभा में घट सकती है BJP की ताकत,बढ़ सकती हैं कांग्रेस की सीटें

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है, ऐसे में राज्यसभा में भी बीजेपी की ताकत घटने के आसार हैं. इन तीनों राज्यों में विधायकों के अंकगणित के हिसाब से आगे आने वाले समय में बीजेपी को काफी नुकसान होने वाला है, फिलहाल तीनों राज्यों की 26 सीटों में से बीजेपी के पास अभी 21 सीटें हैं.

0

आइए देखते हैं कि किन राज्यों से किन नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है और वहां इसकी सीटों के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र-7 सीट

अप्रैल में महाराष्ट्र से सात राज्यसभा सदस्य रिटायर होने वाले हैं. माना जा रहा है कि इसमें चार सीट शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी और दो सीट बीजेपी के में जा सकती है. लेकिन असल जंग सातवीं सीट के लिए होगी. इस एक अतिरिक्त सीट के लिए महाराष्ट्र विकास अघाडी के तीन सहयोगियों के बीच रस्साकशी हो सकती है.

  • एनसीपी- एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उनकी माजिद मेनन
  • कांग्रेस - हुसैन दलवई
  • शिवसेना - राजकुमार धूत
  • आरपीआई(ए)रामदास अठावले
  • बीजेपी- अमर सब्बल
  • निर्दलीय सांसद - संजय कुकड़े
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु- 6 सीट

  • अन्नाद्रमुक- एस मुत्थुकुरुप्पम
  • अन्नाद्रमुक - शशिकला पुष्पा
  • अन्नाद्रमुक - विजिला सत्यनाथ
  • अन्नाद्रमुक - ए के सेल्वराज
  • सीपीएम - टी के रंगराजन
  • डीएमके - तिरुचि शिवा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक-4 सीट

  • बीजेपी - प्रभाकर कोरा
  • कांग्रेस - डॉ. राजीव गौड़ा
  • कांग्रेस - बी के हरिप्रसाद
  • जेडी(एस) -कुपेन्द्र रेड्डी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्रप्रदेश- 4 सीट

  • कांग्रेस- मोहमद अली खान
  • कांग्रेस - टी सुब्बारामी रेड्डी
  • टीडीपी - टी सीतारमण लक्ष्मी
  • टीआरएस- के केशवा राव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार - 5 सीट

  • जेडी (यू)-   कहकशां परवीन
  • जेडी (यू) - हरिवंश नारायण
  • जेडी(यू) - रामनाथ ठाकुर
  • बीजेपी - सीपी ठाकुर
  • बीजेपी - आरके सिन्हा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड-2 सीट

  • निर्दलीय- परिमल नाथवाणी
  • आरजेडी - प्रेमचंद गुप्ता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश- 3 सीट

  • बीजेपी - प्रभात झा
  • बीजेपी-सत्यनारायण जटिया
  • कांग्रेस - दिग्विजय सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात -4 सीट

  • बीजेपी - चुन्नीभाई गोहेल
  • बीजेपी- शंभुप्रसाद टुंडिया
  • बीजेपी- लालसिंह बड़ोदिया
  • कांग्रेस - मधुसूदन मिस्त्री

राजस्थान-3 सीट

  • बीजेपी - विजय गोयल
  • बीजेपी - रामनारायण डूडी
  • बीजेपी - नारायण लाल पंचारिया

छत्तीसगढ़- 2 सीट

  • कांग्रेस - मोतीलाल वोरा
  • बीजेपी - रणविजय सिंह जूदेव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश - 1 सीट

  • बीजेपी - विप्लव ठाकुर

पश्चिम बंगाल- 5 सीट

सीपीएम- ऋतब्रत बनर्जी

तृणमूल- केडी सिंह

तृृणमूल- अहमद हसन इमरान

तृणमूल- जोगेन चौधरी

तृणमूल- मनीष गुप्ता

तेलंगाना - 2 सीट

  • बीजेपी - गरिकपति मोहन राव
  • कांग्रेस- केवीपी रामचंद्रन राव

हरियाणा - 2 सीट

हरियाणा में राज्य सभा के 2 सीट पहले से ही खाली है.

  • मणिपुर - 1 सीट
  • बीजेपी - भवनन्द सिंह

मेघालय -1 सीट

  • कांग्रेस - वांगचुक क सईएम(Wansuk syiem)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा के लिए 17 राज्यों की जिन 55 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से 4 सांसद पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. ओडिशा में बीजद के सांसद अनुभव मोहंती लोकसभा में चुने जा चुके हैं. असम में भुवनेश्वर कालिता और संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं, हरियाणा में इनेलोद के सांसद रहे रामकुमार कश्यप ने जून में ही इस्तीफा देकर बीजेपी का साथ पकड़ लिया था. इसके साथ ही 51 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×