ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 8 वजहों ने BJP को योगी के गढ़ गोरखपुर में हराया 

गोरखपुर में बीजेपी की ओर से पिछड़े और दलितों की अनदेखी उसकी हार की बड़ी वजहें 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी को योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में ही करारी हार का सामना करना पड़ा. यह बीजेपी के साथ योगी आदित्यनाथ के लिए भी बड़ा झटका है. आइए जानते हैं वे 8 वजहें, जिनसे बीजेपी को इस अहम उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा-

एसपी-बीएसपी का गठबंधन

बीएसपी का साथ मिलना गोरखपुर में एसपी की जीत की वजह बना. बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ती. लेकिन बीजेपी की आक्रामकता को देखते हुए मायावती ने पुराने विवादों को भूल कर समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया. ये तालमेल बीजेपी पर भारी पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का उम्मीदवार तय करने में देरी

बीजेपी ने यहां उम्मीदवार तय करने में काफी देरी की. पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद से लेकर एक्टर रवि किशन के नाम पर माथापच्ची होती रही. आखिर में उपेंद्र नाथ शुक्ला का नाम तय हुआ. जबकि उपेंद्र नाथ शुक्ला और योगी के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. शुक्ला को टिकट मिलते ही योगी समर्थकों में निराशा छा गई.

बीजेपी की हार पर अखिलेश यादव ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों को दुख दिया

निषाद फैक्टर से हमेशा मुश्किल

जब भी यहां निषाद उम्मीदवार खड़ा हुआ है. बीजेपी को मुश्किल हुई है. 1998 में और 1999 में योगी आदित्यनाथ यहां कड़े मुकाबले में महज 26000 और 7000 वोटों से जीते थे. दोनों बार, उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के जमुना निषाद मैदान में थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित,यादव, मुस्लिम वोटर साथ-साथ

गोरखपुर में निषाद समुदाय के सबसे ज्यादा वोटर हैं. लगभग साढ़े तीन लाख. यादव और दलित वोटर दो-दो लाख हैं. ब्राह्रण वोटर सिर्फ 1.5 लाख वोटर हैं. कहा जा रहा था कि साढ़े तीन लाख निषाद वोट और दो-दो लाख दलित और यादव वोटरों की गोलबंदी बीजेपी पर भारी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्राह्मण-ठाकुर टकराव

गोरखपुर में ब्राह्मण और ठाकुरों के बीच प्रतिस्पर्धा का लंबा इतिहास रहा. इस क्षेत्र में बीजेपी के भीतर ठाकुरों और राजपूत लॉबी के टकराव ने भी बीजेपी का नुकसान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी का हाथ इनके साथ

2014 में चुनावों की हार के बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को सिर्फ यादवों की पार्टी की छवि से बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी. निषाद पार्टी, पीस पार्टी और और हाशिये के दूसरे समुदायों की पार्टी से एसपी का तालमेल गोरखपुर में बीजेपी के खिलाफ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछड़े बीजेपी से खफा

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने निषाद समुदाय को तवज्जो नहीं दी. इससे निषादों ने डॉ. संजय N I S H A D की पार्टी यानी निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल- निषाद को इस बार खुल कर समर्थन दिया. गोरखपुर में पिछड़े वोटरों के बीच इस बात को लेकर गुस्सा था कि उनकी अच्छी खासी संख्या होने के बाद उन्हें ही राजनीतिक मुठभेड़ और पुलिस एक्शन का निशाना बनाया जाता है. इन समुदायों की नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी की नई रणनीति

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से टक्कर लेने के लिए विकास के बदले सोशल इंजीनियरिंग का नारा बुलंद किया और इसी रणनीति पर काम किया. अखिलेश यह अच्छी तरह जानते हैं कि एसपी-बीएसपी को पुरानी कड़वाहट से बाहर निकलना होगा और दलितों को साथ जोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें - योगी@1: आदित्‍यनाथ सरकार किन-किन मोर्चों पर कामयाब, कहां रही नाकाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×