ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज को देगी चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 5 नवंबर को भोपाल में 2018 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अब साल 2018 में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी के मध्य प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

आलोक अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 5 नवंबर को भोपाल में 2018 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.

केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन दिल्ली में चले लंबे विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है.

आलोक अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में AAP की चुनावी तैयारियों के सिलसिले में दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, आशुतोष सहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता नियमित तौर पर मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे.

किसानों के मुद्दे के सहारे चुनावी तैयारी

AAP की मध्य प्रदेश इकाई के संयोजक ने छह जुलाई से प्रदेश में ‘किसान न्याय यात्रा’ शुरू करने की भी घोषणा की. अग्रवाल ने कहा, 'प्रदेश में किसानों की समस्याओं के समर्थन में आप 6 जुलाई से किसान न्याय यात्रा शुरु कर रही है. हमारी सरकार से मांग है कि किसानों के कर्ज माफ करने के साथ किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाये तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को उनकी उपज का दाम मिले.'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा AAP यह भी मांग करती है कि 6 जून को हुये मंदसौर गोली कांड के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये. इसमें पांच किसानों की मौत हो गयी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×